- Advertisement -
वी कुमार/मंडी। प्रदेश में कई ऐसे दूरदराज के क्षेत्र हैं जहां अध्यापक अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार ही नहीं होते। अध्यापक (Teachers) जैसे-तैसे जुगाड़ लगाकर अपनी एडजेस्टमेंट सुविधाजनक स्थानों के लिए करवा देते हैं और यही कारण है कि दुर्गम क्षेत्रों के सरकारी स्कूल और बच्चे अध्यापकों की राह ताकते रह जाते हैं। ऐसा ही एक स्कूल मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में भी आता है। सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुनाची से एक बार जो अध्यापक गया फिर वह पद रिक्त ही हो जाता है। यह स्कूल सराज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र छतरी के तहत आता है। हालांकि यह स्कूल सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के अपने गृहक्षेत्र सराज का है, लेकिन फिर भी शिक्षक यहां सेवाएं देने से कतरा रहे हैं।
स्कूल प्रबंधन समिति खुनाची के प्रधान उत्तम सिंह ठाकुर ने बताया कि एसएमसी अध्यापकों की रिक्तियों को लेकर कई प्रस्ताव पारित कर चुकी है और कई बार सीएम जयराम ठाकुर से भी मिल चुकी है, लेकिन अभी तक रिक्त पदों को नहीं भरा जा सका है। उन्होंने बताया कि स्कूल में पिछले दो तीन वर्षों से प्रवक्ताओं, डीपी, शास्त्री, पीटी, कलर्क और सीनियर असिस्टेंट के पद खाली चल रहे हैं। तीन महीनों से प्रधानाचार्य का पद भी खाली हो गया है। नए प्रधानाचार्य के आदेश भी तीन महीने पहले हो गए थे लेकिन अभी तक उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है।
वहीं, अन्य रिक्त पदों पर भी कुछ अध्यापकों को यहां ज्वाइन (Join) करने के आदेश हुए थे लेकिन उन्होंने भी ज्वाइन न करके कहीं और अपनी एडजेस्टमेंट करवा दी। इन्होंने सीएम जयराम ठाकुर ने रिक्त चल रहे पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग उठाई है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े। बता दें कि स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों की संख्या 250 के करीब है। वहीं, जब इस बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाली पदों के बारे में सारी जानकारी निदेशालय को भेज दी गई है और वहां इस बात को प्राथमिकता पर रखा गया है। अभी नई नियुक्तियां होने जा रही हैं जिसमें सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।
- Advertisement -