-
Advertisement
Himachal में अध्यापकों को 12 तक छुट्टियां; 13 से होगी Online पढ़ाई शुरू
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सभी अध्यापकों को 12 जुलाई तक छुट्टियां दे दी गई हैं। नए आदेशों के तहत अब 13 जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) शुरू होगी। हालांकि इन आदेशों में ये तय नहीं हो पाया है कि 13 से अध्यापक स्कूल आकर ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे या घर बैठकर ही। लेकिन ये तय हो गया है कि 13 से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी। आज के आदेशों में शिक्षा विभाग ने कहा है कि अध्यापक ऑनलाइन पढ़ाई का मैटिरियल तैयार रखें। अध्यापकों को बुलाने का फैसला सरकार आगामी एक सप्ताह के भीतर ले सकती है। इसी तरह बच्चों के लिए सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: HPU और सूबे के 17 Colleges को मिलेगा कुल 27 करोड़ का ग्रांट; जानें किसके हिस्से में कितना
31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल!
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बीते दिन कहा था कि स्कूलों में अब 13 जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई होगी। ऑनलाइन पढ़ाई का कंटेंट तैयार करने के लिए सौ से अधिक शिक्षकों की टीम काम कर रही है। 13 जुलाई को पढ़ाई करवाने के विभिन्न तरीकों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि एक शैक्षणिक सत्र के दौरान 52 छुट्टियां दी जाती हैं। विभागीय अधिकारियों से चर्चा करने के बाद इन छुट्टियों को समाप्त करते हुए 12 जुलाई तक स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां की जा रही हैं। इसके बाद केंद्र सरकार के आदेशानुसार शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद रखे जाएंगे। 13 से 31 जुलाई तक स्कूलों को कोरोना के मामले बढ़ने के चलते बंद रखा जाएगा। जाहिर है कि केंद्र सरकार से जारी गाइडलाइन में देश भर में शिक्षण संस्थानों को 31 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।