- Advertisement -
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज ( ODI series against England) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। भारत व इंग्लैंड ( India Vs England) के बीच सीजीत के तीनों मैच पुणे में खेले जाएंगे। टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव, क्रुणान पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है। कृष्णा व क्रुणाल को हाल में विजय हजारे ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने जबकि सूर्य कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का इंनाम मिला है। वनडे टीम ईशान किशन को मौका नहीं दिया गया है। इस सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को शामिल किए जाने की उम्मीद थी और इन में क्रुणाल पंड्या और कृष्णा का नाम सबसे आगे था। नए चेहरों मे देवदत्त पडिक्कल के नाम की भी काफी चर्चा थी लेकिन उनको वनडे में शामिल नहीं किया गया है। भारत व इंग्लैंड के बीच पहला मैच 23 मार्च को पुणे में दोपहर डेढ़ बजे खेला जाएगा जबकि दूसरा 26 मार्च व तीसरा 28 मार्च को पुणे में ही होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम इस प्रकार है
विराट कोहली ( कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत( विकेट कीपर), केएल राहुल( विकेट कीपर), यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा वशार्दुल ठाकुर
- Advertisement -