-
Advertisement
टीम इंडिया ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड: रोहित-जायसवाल ने 3 ओवर में ठोके 51 रन,टेस्ट में टी20 का जलवा
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क (Green Park, Kanpur)में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal) ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन का स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record)भारत के नाम कर दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। इंग्लैंड ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मुकाबले के दौरान सिर्फ 4.2 ओवर में 50 रन के आंकड़े को छू लिया था। अब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने 3 ओवर में ही 50 रन के आंकड़े को छूकर वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ डाला।
WHAT. A. CATCH 👏👏
Captain @ImRo45 with a screamer of a catch as Litton Das is dismissed for 13.@mdsirajofficial picks up his first.
Live – https://t.co/JBVX2gyyPf… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/60saRWTDtG
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट( all out)कर दिया। सोमवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश ने 107/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। जवाब में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल रद्द कर दिया गया था। वहीं मुकाबले के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था।