-
Advertisement
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका रवाना, 10 को पहला T20; विराट-रोहित को आराम
टीम इंडिया (Team India) बुधवार को रोहित शर्मा-विराट कोहली (Rohit-Virat) के बिना साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए रवाना हुई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली इस टीम ने बेंगजुरु से उड़ान भरी। हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था। रिंकू सिंह ने फ्लाइट के अंदर से एक सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। फोटो में अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी20 और वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए आराम दिया गया है।
कब, कहां होंगे टी20 और वनडे मैच?
टी20 का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन (Durban) में खेला जाएगा, वहीं दूसरे मैच 12 दिसंबर को ग्वेकबेरहा में होगा। तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। वहीं, पहला वनडे 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में, दूसरा ग्वेकबेरहा में 19 को, तीसरा पार्ल में 21 दिसंबर को। जब मैच कंप्लीट होंगे तो भारत साउथ-अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। पहला टेस्ट मैच में 26 दिसंबर को भारत और साउथ-अफ्रीका की टीमें सेंचुरियन में भिड़ेंगी और दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में होगा।
यह भी पढ़े:खेल में बनाना चाहते हैं करियर? हिमाचली युवाओं के लिए यहां है बढ़िया मौका