- Advertisement -
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 (World Cup) के सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) को करारी हार मिलने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने मुख्य कोच समेत नए कोचिंग स्टाफ के लिए 30 जुलाई तक आवेदन मंगाए थे। अब कोचिंग स्टाफ (Coaching Staff) के पदों पर आवेदन करने की अंतिम समय सीमा समाप्त हो चुकी है। अब टीम इंडिया का कोच बनने की रेस में छह नाम हैं, जिनमें मौजूदा कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल हैं, जिनके कार्यकाल में टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। शास्त्री के अलावा इस पद के लिए न्यूजीलैंड के माइक हेसन, ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने भी आवेदन किया है। वहीं भारत की तरफ से रोबिन सिंह और लालचंद राजपूत भी इस इस रेस में शामिल हैं।
बुधवार को नव गठित क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्य अंशुमन गायकवाड़ ने कहा है कि समिति कोच चुनने के लिए खुले दिमाग से जाएगी और बिना किसी प्राथमिक सोच के इंटरव्यू लेगी। उन्होंने कहा कि हम खुले दिमाग से इंटरव्यू लेने बैठेंगे। इंटरव्यू होने हैं और भारत के अलावा विदेशों से भी लोग उसमें हिस्सा लेंगे। हमें वहां जाकर चीजें देखनी हैं। इस मसले पर कप्तान कोहली से राय लेने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘कप्तान कुछ भी कह सकते हैं। इससे हमें परेशानी नहीं है। हम समिति हैं और वो कप्तान का विचार है और इस पर बीसीसीआई सोचेगी, हम नहीं।’
- Advertisement -