-
Advertisement

टीम इंडिया वनडे खिलाड़ियों को राहत,घर जाने की मिली इजाजत
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म हो गई है। भारत को इसमें 1-2 से शिकस्त मिली है। इसके बाद अब टी-20 लीग आईपीएल (T20 League IPL) का इंतजार शुरू हो गया है। आईपीएल 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे भारतीय खिलाड़ियों को हल्की सी राहत मिली है।
तीन से चार दिन का ब्रेक
भारतीय वनडे टीम (Team India ODI Players) के सदस्यों को को अपनी.अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ने से पहले करीब तीन से चार दिन का ब्रेक (Break) लेने की अनुमति मिली है। आईपीएल 2023 का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। हालांकि, कुछ खिलाड़ी सीधे आईपीएल शिविर से जुड़ेंगे, लेकिन उनके पास तीन-चार दिन ब्रेक लेने का विकल्प है। वो घर में आराम करने के बाद अपनी-अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ सकते हैं।
इनका आईपीएल में खेलना मुश्किल
टीम इंडिया के खिलाड़ियों की चोटें सबसे बड़ी परेशानी है। श्रेयस अय्यर को पीठ की सर्जरी कराना है और उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत व प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं। ये तीनों भी आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।