- Advertisement -
राजकोट। भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच गुरूवार को राजकोट (Rajkot) में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 (T-20) मुकाबले में चक्रवाती तूफ़ान ‘महा’ खलल डाल सकता है। गुरूवार को चक्रवात ‘महा’ (Cyclone ‘Maha’) के गुजरात के तट से टकराने की संभावना है, जिससे राज्य में भारी बारिश होने की आशंका है। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी -20 भी दिल्ली में वायु प्रदूषण (air pollution) के बीच खेला था।
Stage set for the 2nd T20I in Rajkot #TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/IPlKIcaQ0v
— BCCI (@BCCI) November 5, 2019
मौसम विभाग (weather department) की मानें तो चक्रवात महा, गुरुवार सुबह ‘चक्रवातीय तूफान’ के रूप में गुजरात के तट से टकराएगा। ‘महा’ अरब सागर में ‘अत्यंत गंभीर चक्रवातीय तूफान’ और यह पोरबंदर से लगभग 660 किमी की दूरी पर है। भविष्यवाणी के अनुसार गुजरात तट से टकराने से पहले यह कमजोर होकर ‘चक्रवातीय तूफान’ रह जाएगा। वहीं, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मैच शाम सात बजे से मैच शुरू होगा। इस तूफान के कारण राजकोट सहित गुजरात के अधिकांश जिलों में छह और सात नवंबर को हल्की से लेकर औसत बारिश हो सकती है।
- Advertisement -