-
Advertisement
टीम इंडिया ने धर्मशाला के लुंगटा गांव में की मस्ती, चखे हिमाचली व्यंजन
धर्मशाला। न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) का मैच खेलने यहां पहुंची टीम इंडिया ने प्लेन से उतरते ही तनाव कम करने के लिए थोड़ी मौज-मस्ती की। टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ धर्मशाला (Dharamshala) पहुंचने के बाद 8 किलोमीटर दूर लुंगटा गांव (Lungta village) पहुंचे। खनियारा स्थित लुंगटा गांव धौलाधार की पहाड़ियों (Dhauladhar Hills) के ठीक नीचे बसा हुआ है। धौलाधार से इस बार जल्दी बर्फ की चादर ओढ़ रखी है और लुंगटा में हिमाचली खाने (Himachali Dishes) के साथ बर्फीले पहाड़ों को निहारना बहुत ही सुकून भरा है।
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और कोच राहुल द्रविड़ ने लुंगटा में पारंपरिक हिमाचली व्यंजनों का लुत्फ उठाया और प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। भारतीय टीम शुक्रवार दोपहर को कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट (Gaggal Airport) पर पहुंची थी। शाम को सारे खिलाड़ी लुंगटा पहुंच गए। टीम के साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी थे।
सचिन का पसंदीदा स्थान है लुंगटा
लुंगटा गांव भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का पसंदीदा स्थल है। सचिन 2018 में यहां अपने परिवार के साथ आ चुके हैं। सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गांव की बेहतरील तस्वीरें भी शेयर की थीं। उसी समय से यह गांव दुनियाभर में मशहूर हो गया। गांव में स्लेट पत्थरों टसे ढके कुछ मकान और रिजॉर्ट हैं। ग्रामीणों ने सचिन तेंदुलकर के लिए गांव की एक जगह डेडिकेट की है जिसे “तेंदुलकर पॉइंट” नाम दिया गया है।