- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुक़ाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 95 रन बनाए। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नवदीप सैनी ने 3 विकेट चटकाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार को 2 विकेट मिले। इसके अलावा क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और खलील अहमद को एक-एक सफलता हाथ लगी।
Innings Break!
A three-wkt haul for Saini as #TeamIndia bowlers restrict West Indies to a total of 95/9 after 20 overs.#WIvIND pic.twitter.com/MMn9drOxh1
— BCCI (@BCCI) August 3, 2019
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत काफी बुरी रही और टीम ने मात्र 34 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि बाद में केरोन पोलार्ड ने टीम को संभालते हुए टीम की तरफ से सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली। वहीं निकोलस पूरन ने 20 रन बनाए। इसके अलावा टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने आया एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका।
इस मुक़ाबले के लिए के एल राहुल टीम से बाहर हैं और नवदीप सैनी अपना डेब्यू कर रहे हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर को भी इस मैच में मौका मिला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 11 टी-20 मुकाबले हुए हैं। जिनमें से भारत ने 5 मैच जीते हैं। वहीं वेस्टइंडीज ने भी 5 मुकाबलों मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
Captain @imVkohli calls it right at the toss. Elects to bowl first against West Indies in the 1st T20I at Central Broward Regional Park Stadium.#WIvIND pic.twitter.com/ib4PTxrwtN
— BCCI (@BCCI) August 3, 2019
प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, खलील अहमद
वेस्टइंडीज- जॉन कैम्पबेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन, शेमरॉन हेटमायर, कायरल पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रेथवेट, सुनील नरेन, कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस
- Advertisement -