-
Advertisement
टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर इतने दिन की मिलेगी छुट्टी-क्यों हुआ ऐसा पढ़े
मानसिक थकान की आशंका को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के बाद अपने खिलाड़ियों को तीन हफ्ते का ब्रेक देने का फैसला किया है। भारत व न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच 18 जून से साउथैंप्टन के एजियास बाउल में डब्ल्यूटीसी फाइनल होना हैं। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को लगभग तीन हफ्ते का ब्रेक मिलेगा (Break of about Three Weeks) और वे 14 जुलाई को दोबारा इकट्ठे होकर इंग्लैंड (England) के खिलाफ चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे।
यह भी पढ़ें:हरभजन सिंह ने मांगी माफी, ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद उठाया कदम
डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बीच छह हफ्ते का अंतर है इसलिए खिलाड़ियों के देखभाल के मुद्दे पर भी ध्यान दिया जा रहा है। बताया गया है कि (Team India) खिलाड़ियों को ब्रिटेन के अंदर ही ब्रेक मिलेगा वे इस दौरान छुट्टी मना सकते हैं दोस्तों और परिवार से मिल सकेंगे। टीम के खिलाड़ियों को एक साथ समय बिताने का मौका भी मिल सकता है ये उन पर निर्भर करता है कि कैसे ब्रेक को एंजॉय करना हैं।