- Advertisement -
सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला भारत ने 6 विकेट से जीत लिया।भारत की जीत का सेहरा कप्तान कोहली और क्रुणाल पंड्या के सिर बंधा। एक तरफ जहा पंड्या ने 4 विकेट झटक कर कंगारुओं को सिर उठाने का मौका नहीं दिया। वहीं कोहली की फिफ्टी की बदौलत टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 164 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 6 विकेट रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।
भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन ने 41 और रोहित शर्मा ने 23 रन की पारी खेलते हुए भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई।कप्तान कोहली ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 61 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एंड्रयू टाय, एडम जांपा, मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी शॉर्ट ने सर्वाधिक 33 रन बनाए।इसके अलावा एरॉन फिंच ने 28 रन और एलेक्स केरी ने 27 रनों की पारी खेली।इस मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज को ड्रा करा लिया है। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रान से हरा दिया। जबकि दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था।
- Advertisement -