- Advertisement -
महिंदर भारती/ रेवाड़ी।हरियाणा के रेवाड़ी में 5 युवाओं की एक टीम ने जिले की सफाई का बीड़ा उठाया और अपने मजबूत इरादों के साथ काम में जुट गए। इस दौरान उनकी मेहनत कब रंग लाई उन्हें भी इस बात का पता नहीं चल सका। आज इस टीम में रेवाड़ी के 200 युवा शामिल हो चुके हैं। जो अपने शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले 5 युवाओं की इस टीम ने अपनी पॉकेट मनी के पैसे बचाकर शहर में कूड़ेदान लगाकर शहर को साफ रखने का बीड़ा उठाया था।जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं, लेकिन शायद इसे हम देश का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि युवा पीढ़ी की इस अनूठी पहल को प्रशासन की ओर से की सहयोग नहीं मिल पा रहा।
हालांकि अभी तक इस प्रयास में उन्हें लोगों का जो सहयोग मिलना चाहिए था वो नहीं मिल पा रहा। यह जब किसी गली मोहल्ले में कूड़ादान लगाने जाते हैं तो लोग अपने घरों के आसपास नहीं लगाने देते और नौबत झगडे तक आ जाती है।इन्होंने बताया कि इनका प्रतिमाह 35 से 40 हजार रुपया खर्च हो जाता है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई मदद या आर्थिक सहायता नही मिल रही।
- Advertisement -