- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की एमबीए और एमसीए की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। हालांकि तकनीकी विश्वविद्यालय ने इसके पीछे प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया है। लेकिन, सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी रैली के चलते ऐसा किया गया है।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार (संचालन) ने बताया कि कम्यूनिकेशन एंड मार्केटिंग स्किल, एमबीए कोड़-207 के दूसरे समेस्टर की 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 9 जनवरी को प्रातः कालीन सत्र में होगी। उन्होंने बताया कि बिजनेस कम्यूनिकेशन, एमसीए कोड़ 105 व एफ 11 के प्रथम समेस्टर की 27 दिसंबर को निर्धारित परीक्षा अब 4 जनवरी को प्रातः कालीन सत्र में होगी। सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही अन्य परीक्षाओं की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
- Advertisement -