- Advertisement -
नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर Google जल्द ही Google Pixel 4 को लॉन्च करने वाला है। इस फोन में अब तक का सबसे धांसू फीचर (Feature) दिया जा रहा है। यानी अब आप बिना टच किए अपने मोबाइल स्क्रीन को स्वाइप (Swipe) कर पाएंगे। हाल ही में गूगल ने अपने इस शानदार फोन का टीजर भी लॉन्च लिया था। जो टीजर शेयर किया गया है उसके मुताबिक़ फोन में फेस अनलॉक और मोशन सेंस दिया जाएगा जिस कारण से फोन में यह फीचर दिया जा रहा है। ये फीचर ऐपल की फेस आईडी की तरह ही है, क्योंकि इसके लिए आपको अलग से सेंसर्स मिलेंगे।
गूगल के इस स्मार्टफोन के मोशन सेंस पर काम कर रही है। कंपनी के मुताबिक़ ‘पिछले पांच साल से हमारी टीम एडवांस्ड टेक्नॉलजी एंड प्रोजेक्ट्स टीम (ATAP) Soli पर काम कर रही है, ये एक मोशन सेंसिंग रेडार है। ये वही रेडार है जो दशकों से प्लेन और दूसरे लार्ज ऑब्जेक्ट्स को डिटेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।’ इससे पहले भी ये फीचर Sony Ericsson के फोन में दिया जा चुका है लेकिन ये फीचर इतना कामयाब नहीं हो पाया था। मोशन सेंस के तहत बिना टच किए ही स्मार्टफोन को कंट्रोल करने का काम किया जाना संभव होता है यूजर्स हैंड मूवमेंट से यूजर्स फोन चला सकते हैं।
- Advertisement -