- Advertisement -
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की डिजायर (Dzire) कार पिछले 10 सालों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। यह कार अब तक करीब 19 लाख ग्राहकों की पसंद बन चुकी है। कंपनी ने साल 2018-19 में Dzire कार की करीब 2.5 लाख यूनिट की बेची। इस कार का अपने सेगमेंट की 55 प्रतिशत से ज्यादा की बिक्री पर कब्जा है। वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हौंडा अमेज इससे कोसों दूर है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने कहा, ‘मारुति सुजुकी की यात्रा में ब्रांड डिजायर का बहुत बड़ा योगदान रहा है और हम ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। डिजायर के लॉन्च के साथ, हमने एक नया कॉम्पैक्ट सेडान (Compact Sedan) खंड बनाया। यह खंड लगातार विकसित हो रहा है और बढ़ रहा है।’ बता दें कि कार में ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) टेक्नोलॉजी सभी 6 वैरिएंट में उपलब्ध है। करीब 13 प्रतिशत ग्राहकों ने इस टेक्नोलॉजी को पसंद किया है।
- Advertisement -