- Advertisement -
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने ग्राहकों के लिए आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स (Features) लेकर आता रहता है। अब हाल ही में व्हाट्सएप अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिससे आपके स्टेटस लगाने का तरीका बदल जाएगा। व्हाट्सएप आपको दो नए अपडेट देगा पहला तो ये कि अब आप व्हाट्सएप का स्टेटस सीधे फेसबुक (Fecebook) पर शेयर कर पाएंगे। दूसरा ये कि आप व्हाट्सएप के म्यूट किए स्टेटस को हाईड भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अब से 11 नंबर का हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर, ये है वजह
व्हाट्सएप का पहला फीचर फेसबुक के प्लान का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को मर्ज करके क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग सर्विस बनाने का सोच रही है। अगर आपने व्हाट्सएप का नया अपडेट लिया है तो आप अपने स्टेटस को कई जगह पर शेयर कर सकते हैं। दूसरे फीचर का फायदा लेने के लिए आपको वो स्टेटस नहीं दिखेगा जिसे अपने म्यूट किया है यानी अब आप उसे Hide भी कर सकेंगे। WhatsApp म्यूट किए गए हाइड स्टेटस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग कर रहा है।
- Advertisement -