- Advertisement -
teenage son sacrificed: रायपुर। भले ही आज हम 21वीं सदी में जीने की बात कह कर खुद को अल्ट्रामॉडर्न साबित करने की होड़ में लगे हों। लेकिन असलियत में भूत-प्रेत, जादू-टोना जैसे अंधविश्वास आज भी समाज में अपनी जगह बनाए हुए हैं। ऐसे ही अंधविश्वास का मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में। जहां एक पिता ने तांत्रिक के कहने पर अपने ही 13 वर्षीय पुत्र की बली दे डाली। मामला है छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अमेरा गांव का, जहां एक पिता ने 19 वर्षीय तांत्रिक की बातों के जाल में फंसकर भूत-प्रेत से पीछा छुड़वाने के लिए अपने ही बेटे को बलि चढ़ा दिया। मृतक रुपेश का शव क्षत-विक्षत हालत में घर पर ही बरामद हुआ।
पुलिस ने जब पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कहा कि, उसे महसूस हो रहा था कि उसके सिर पर भूत प्रेत का साया है। इसके बाद उसने तांत्रिक राजेश यादव से संपर्क किया तो उसने बताया कि भूत प्रेत उसे परेशान कर रहे हैं और जब वह अपने पुत्र की बलि नहीं देगा तब तक वह इस समस्या से छुटकारा नहीं पा सकता। इसके बाद आरोपी पिता ने तांत्रिक के कहने पर अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसके सिर पर वार कर उसे चोट पहुंचाई। इतने पर भी जब उसके मन को संतुष्टि न मिली तो उसने अपने बेटे का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया। बहरहाल, पुलिस ने आरोपी पिता व उक्त तांत्रिक को हिरासत में ले कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
- Advertisement -