-
Advertisement
हिमाचल: दर्जी से कपड़े लेने गए किशोर की सीर खड्ड में डूबने से गई जान, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में सीर खड्ड में डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत (Drowning) हो गई। हादस भराड़ी थाना के तहत बम्म कस्बे के नजदीक सीर खड्ड में हुआ। मृतक किशोर की पहचान पंतेहड़ा गांव के विशाल के रूप में हुई है। विशाल आईटीआई का छात्र (ITI Student) था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बनेर खड्ड में साथी के साथ नहाने उतरा उत्तराखंड का युवक डूबा
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर पंतेहड़ा गांव का विशाल दर्जी से अपने कपड़े लाने की बात कह कर अपने 3 अन्य साथियों के साथ घर से निकला था। इस दौरान वह रास्ते में बहने वाली सीर खड्ड में नहाने उतर गया। शाम तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजन बम्म क्षेत्र तक उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जबकि उसके अन्य साथी शाम को घर पहुंच गए थे। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय पंचायत प्रधान के साथ थाना भराड़ी को मामले की सूचना और शिकायत दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत (Complaint) पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विशाल की खोजबीन शुरू की।
पुलिस ने जांच में पाया कि बच्चा सीरखड्ड में नहाने के लिए गया था, और उसके साथ कुछ अनहोनी घटना हो चुकी है। इसके बाद तुरंत प्रधान ने ग्रामीणों को सूचना देकर पुलिस दल के साथ सर्च अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण विशाल को तलाश नहीं कर पाए। रात करीब 10 बजे खड्ड किनारे विशाल के कपड़े, चप्पल और एक घड़ी मिली। जिससे यह अंदेशा तो पक्का हो गया कि विशाल खड्ड में ही डूबा है। हालांकि ग्रामीणों और पुलिस ने रात 12 बजे तक उसे पानी में ढूंढाए लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने आज यानी सोमवार सुबह एक बार फिर सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान करीब 7 बजे विशाल का शव गहरे पानी में मिला। विशाल घुमारवीं के एक निजी संस्थान में आईटीआई का छात्र था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group