- Advertisement -
नाहन। जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल की दाना घाटों पंचायत के ऊंचा टिक्कर गांव में एक किशोर की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान ऊंचा टिक्कर के रहने वाले 16 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र इंद्र सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक बीती शाम संगड़ाह क्षेत्र में भारी बारिश हुई।
बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान किशोर पर आसमानी बिजली गिर गई। इसके बाद किशोर को घायलावस्था में संगड़ाह सीएचसी पहुंचाया गया। जहां, नरेश की मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को परिजनों ने बताया कि नरेश पर आसमानी बिजली गिर गई। बुधवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। किशोर की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
- Advertisement -