-
Advertisement
हिमाचल: सेल्फी लेते नदी में गिरा 15 वर्षीय किशोर, गई जान; चूल्हे की आग से झुलसी महिला
नाहन सुंदरनगर। हिमाचल के सिरमौर जिला में आज जहां एक 15 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने (Drowning) से मौत हो गई। वहीं मंडी के सुंदरनगर में एक महिला खाना बनाते चूल्हे की आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई। घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सिरमौर (Sirmaur) जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साथ लगती हरियाणा की सीमा पर स्थित टोका साहिब से सामने आया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि किशोर टोका साहिब के समीप रूण नदी में गहरे पानी के समीप सेल्फी (Selfie) ले रहा था। अचानक एक पत्थर पर उसका पांव फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरा, जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पार्वती नदी में गिरी 6 साल की मासूम का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
मृतक किशोर की शिनाख्त वंश सैनी पुत्र ओमप्रकाश निवासी कटासन शहजादपुर,अंबाला के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल से टोका साहिब पहुंचा था। हादसे की जानकारी कालाअंब पुलिस (Kala Amb Police) को मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भिजवाया, जहां आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की पुष्टि कालाअंब थाना के एसएसओ योगेंद्र सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः हीटर से लगी आग में झुलसे वृद्ध ने पीजीआई ले जाते तोड़ा दम
इसी तरह से दूसरा मामला मंडी जिला के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत डैहर के डैहर गांव में गुरुवार को सामने आया। एक महिला आग की चपेट में बुरी तरह से झुलस गई (Scorched)। डैहर गांव की 55 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी लेखराम घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी दौरान महिला आग (Fire) की चपेट में बुरी तरह झुलस गई। पीड़िता की चीख पुकार सुनकर साथ लगते पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी डैहर पहुंचाया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Medical College Nerchowk) रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही डीएसपी दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। वहीं, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण महिला झुलस गई है जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज नेरचौक में किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page