- Advertisement -
Tehsildar-Patwari trapped wants investigation : धर्मशाला/फतेहपुर। नूरपुर के नायब तहसीलदार व डक गुरियाल पटवार सर्कल में तैनात पटवारी को विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने पर लोगों ने षड्यंत्र की आशंका जताई है। गिरफ्तार नायब तहसीलदार व पटवारी के पक्ष में उतरे लोगों जिनमें डक, गुरियाल व चकबाड़ी के पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों सहित स्थानीय लोगों ने शिकायतकर्ता के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले की उचित जांच के लिए एसडीएम फतेहपुर शशि पाल शर्मा के माध्यम से राज्यपाल, सीएम व जिलाधीश कांगड़ा को ज्ञापन भेज न्याय की गुहार लगाई है ।
पंचायत डक प्रधान अजीत सिंह, गुरियाल प्रधान रंजना कुमारी, चकबाड़ी प्रधान प्रवीन कुमार सहित अन्य ने बताया शिकायतकर्ता व उसकी बहन ने सुनियोजित ढंग से एक ईमानदार व निष्ठावान पटवारी व नायब तहसीलदार को झांसे में लेकर रिश्वत के आरोप में फंसाया गया है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक किसी दूसरे पटवारी को उपरोक्त पटवार सर्कल का काम नहीं देखने दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने से पहले पंचायत प्रतिनिधियों व लोगो ने एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर शिकायतकर्ता के खिलाफ नारेबाजी की। सनद रहे की स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो नॉर्थ जोन की टीम ने नायब तहसीलदार व पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पटवारी ने महिला से म्यूटेशन ऑफ लैंड की एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिस पर महिला ने अपने भाई को इस बारे अवगत करवाया था। महिला के भाई ने इसकी शिकायत स्टेट विजिलेंस से की थी, जिसके तहत विजिलेंस टीम ने वीरवार को जाल बिछाकर पटवारी व नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
फतेहपुर तहसील के पलाड गांव के अश्वनी कुमार ने विजिलेंस को भेजे लिखित शिकायत पत्र में आरोप लगाया था कि पटवार सर्कल डक गुरियाल का पटवारी उसकी बहन सुदेश कुमारी से म्यूटेशन ऑफ लैंड की एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम गठित की गई। टीम ने वीरवार को जाल बिछाकर नायब तहसीलदार नूरपुर जगत राम को 500 रुपए और पटवार सर्कल डाक के पटवारी एलआर शर्मा को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विजिलेंस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसपी विजिलेंस विमल गुप्ता ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की छानबीन जारी है और पूछताछ के दौरान कुछ अन्य अहम तथ्य सामने आ सकते हैं।
- Advertisement -