- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रहा है वैसे ही लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD में उनके बेटों को बीच छिड़ी विरासत की जंग और तेज होती चली जा रही है। पार्टी में टिकट बंटवारे पर नाराजगी जता चुके लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने छोटे भाई एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहानाबाद में अपने करीबी चंद्र प्रकाश के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वह बिहार के दूसरे लालू यादव हैं।
अपने ससुर और सारण से आरजेडी के उम्मीदवार चंद्रिका राय (Chandrika Rai) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तेज प्रताप यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘सारण की महान जनता से मेरी हाथ जोड़कर अपील है कि राजद प्रत्याशी को वोट न दें, यह सीट मेरे पिता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जी की रही है, इस परम्परागत सीट से कोई बाहरी व्यक्ति जो मेरे परिवार का सदस्य नहीं है, इस बहुरूपिया को अपना कीमती वोट न दें, यह सारण की महान जनता को ठगने का काम कर रहा है, यह व्यक्ति गिरगिट की तरह रंग बदलता है, अतः आपसे पुनः पुरजोर आग्रह करता हूं कि अपना मूल्यवान वोट इस नौटंकीबाज एवं झूठे प्रत्याशी को न दें।’
- Advertisement -