- Advertisement -
पेट्रोल की कीमतों के बाद अब मोबाइल पर लंबी-लंबी बातें करना, इंटरनेट का धड़ल्ले से इस्तेमाल करना….सब महंगा होने जा रहा है। ये वद्वि इसी साल पहली अप्रैल से होने जा रही है। रेटिंग एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है, उसी से पता चला है कि दूरसंचार कंपनियां इस साल पहली अप्रैल से दरों में वद्वि करने की तैयारी में हैं। ये भी बताया जा रहा है कि इस तरह की वद्वि आगे भी जारी रह सकती है। इससे पहले बीते वर्ष भी कुछ दूरसंचार कंपनियों ने अपनी दरों में वद्वि की थी। इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक दरों में वद्वि और ग्राहकों का 2जी से 4जी में अपग्रेडेशन की वजह से भी प्रति ग्राहक औसत राजस्व में सुधार हो सकता है। मध्यम अवधि में ये करीब 220रूपए हो सकता है। जिससे अगले दो साल में दूरसंचार उद्योग का राजस्व 11 से 13 फीसदी तक बढेगा। जबकि उसके बाद आपरेटिंग मार्जिंन करीब 38 फीसदी तक बढेगा। इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि दूरसंचार कंपनियों के नकद प्रवाह में सुधार हुआ है। लेकिन एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू देनदारियों के साथ कर्ज व 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के चलते टेलिकॉम कंपनियों पर दबाव बढ़ेगा। ऐसी स्थिति में कंपनियां इनका बोझ उपभोक्ताओं पर डाल सकती हैं।
- Advertisement -