-
Advertisement
वोडाफोन ने उतारे तीन नए प्लान, 90 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगी कॉलर ट्यून की सुविधा
नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए प्लान पेश किए हैं जिसमें ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडिटी के साथ कॉलर ट्यून का भी फायदा मिलेगा। इसमें 47, 67 और 78 रुपए का प्लान शामिल है। जानें इस प्लान के साथ आपको कौन से बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- वोडाफोन-आईडिया का धांसू ऑफर, अब मिलेगा Double Data
सबसे पहले बात करते हैं, 47 रुपए के प्लान की : सर्विस वैलिडिटी बढ़ाने के लिए ये काफी सस्ता प्लान ऑप्शन है। वोडाफोन का ये प्लान 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। यानी कि वैलिडिटी खत्म होने के बाद अगर ग्राहक इस पैक को रिचार्ज करते हैं तो 28 दिनों तक उन्हें इनकमिंग कॉल आती रहेगी। इस प्लान के साथ ग्राहकों कॉलर ट्यून की सुविधा भी दी जाती है।
67 रुपए का प्लान : वोडाफोन का ये प्लान ज़्यादा वैलिडिटी पसंद करने वालों के बहुत काम आएगा। कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिन की सर्विस वैलिडिटी मिलती है। साथ ही इसमें भी कॉलर ट्यून की सुविधा भी मिलती है।
78 रुपए का प्लान : इस प्लान में ग्राहकों को 89 दिन की सर्विस वैलिडिटी मिलेगी। इसमें भी ग्राहक कॉलर ट्यून की सुविधा का फायदा पा सकते हैं। याद रहे, इन तीनों प्लान में डेटा या टॉकटाइम बेनिफिट नहीं दिए जाते हैं। फिलहाल ये प्लान केवल मुंबई सर्किल के लिए हैं।