Home » हिमाचल » बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में आग, लाखों का नुकसान
बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में आग, लाखों का नुकसान
Update: Tuesday, September 4, 2018 @ 12:08 PM
सोलन। शहर के वार्ड नंबर 6 स्थापित
बीएसएनएल के टेलीफोन एक्सचेंज में
आग लग जाने से करीब 20 लाख रुपए की संपति का नुकसान हो गया जबकि लगभग 80 लाख की संपति को बचा लिया गया।
उपकरण जल जाने से बीएसएनएल के लैंडलाइन, मोबाइल नंबर, इंटरनेट तथा अन्य सेवाएं भी ठप पड़ गई हैं। देर रात जवाहर पार्क के समीप बीएसएनएल की मुख्य एक्सचेंज के माइक्रो वेव एक्सचेंज में आग लग गई। जिसकी सूचना तुरन्त
अग्निशमन केंद्र और पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने ही दमकल कर्मियों व पुलिस जवानों ने मौके पर पहुंच कर करीब डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल केंद्र के अग्रसर प्रशामक राजेन्द्र सेन ने बताया कि 9.45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। टीम तुरन्त मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया।
लगभग 20 लाख रुपए की संपत्ति को नुकसान हुआ है। बिजली की तारों सहित एक्सचेंज के अन्य उपकरणों को भी खासा नुकसान पहुंचा है।