- Advertisement -
कुल्लू। गर्मियों में सैलानियों को बर्फ के दीदार करवाने वाले रोहतांग दर्रे में तापमान माइनस में लुढ़क गया है। तापमान लुढ़कने से राहनीनाला सहित आसपास के सभी बहते नाले जम गए हैं। हालांकि रोहतांग दर्रे में वाहनों की आवाजाही अब भी जारी है।
बता दें कि दर्रे में पानी जमने के साथ ही सड़क पर बिछी बर्फ भी ठोस हो गई है। गर्मियों में सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहने वाले राहनीनाला ठोस बर्फ में तबदील होकर शांत हो गया है। वहीं सागू फाल भी जम गया है, जबकि कोकसर की ओर भी रोहतांग के सभी नाले जम गए हैं। लाहुल के लोग इन परिस्थितियों में भी जान जोखिम में डालकर रोहतांग दर्रे को आर-पार कर रहे हैं। बुधवार को भी दर्जनों वाहनों ने दोनों ओर से आवाजाही जारी रखी। मनाली-केलंग मार्ग में भी जहां धूप नहीं पहुंचती, वह क्षेत्र सफर के लिए जोखिम भरे हो गए हैं। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा इन दिनों रोहतांग दर्रे में सफर जोखिम भरा हो गया है। उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे धूप खिलने पर ही दिन को रोहतांग दर्रा आर-पार करें।
- Advertisement -