- Advertisement -
ऊना। शहर के वार्ड नंबर पांच में स्थित चौरासी पौड़ियां मंदिर के ताले तोड़ चढ़ावा चोरी हुआ है। वहीं, बाल स्कूल ऊना के ताले टूटे हैं। इस पूरी वारदात को एक शातिर किशोर ने अंजाम दिया है, जिसकी फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई है। युवक भी वार्ड नंबर चार का ही है, जिसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड नंबर 5 के चौरासी पौड़ियां मंदिर में बुधवार शाम ताले टूट हुए पाए। मंदिर में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो पाया कि एक किशोर मंदिर के ताले तोड़कर चढ़ावा को चुरा भाग गया। मंदिर सेवादार सुरेंद्र पुरी ने बताया कि किशोर की तलाश जारी है। इसको लेकर पुलिस को भी शिकायत दी जाएगी।
उधर, बाल स्कूल के भी ताले टूटे है, लेकिन कोई सामान नहीं गायब है। इसकी भी फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई है। जांच में पाया गया कि स्कूल व मंदिर में ताले तोड़ने की वारदात शहर के ही एक किशोर ने अंजाम दिया है।
- Advertisement -