-
Advertisement
हमीरपुर: श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर पलटी; 6 को चोटें, 1 गंभीर
हमीरपुर। ज्वाला देवी से नैना देवी की ओर जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर (Tempo Traveler) शुक्रवार दोपहर धनेटा के सराय गांव के पास पलट गया। टेंपो ट्रैवलर में 11 श्रद्धालु सवार थे। सभी ज्वाला देवी के दर्शन कर नैना देवी की ओर जा रहे थे। उनमें से 6 लोगों को चोटें आई। एक महिला की हालत नाजुक (Women Seriously Injured ) बताई जाती है। सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोटा में दाखिल कराया गया है। सभी श्रद्धालु बिहार के बताए जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालु दो टेंपो ट्रैवलर में यात्रा कर रहे थे, जिनमें से एक टेंपो पलटकर पेड़ से जा टकराई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़े:घुमारवीं में बंदूक का छर्रा लगने से मासूम गंभीर घायल, दादा के साथ आया था ढाबे पर