-
Advertisement
कोरोना महामारी के बीच दस अरबपतियों ने बनाई इतनी संपत्ति कि खत्म हो जाए दुनिया की गरीबी
कोविड-19 के प्रकोप ने दुनियाभर में मौजूद आय में असमानता को भंयकर तरीके से बढ़ा दिया है। इसी प्रकोप के बीच दस अरबपतियों (Ten Billionaires) ने इतनी संपत्ति बना ली है कि दुनिया की गरीबी खत्म हो सकती है। इसका असर शिक्षा,स्वास्थय और बेहतर जीवन जीने के अधिकारों पर और ज्यादा गहरा होगा। यानी दुनिया के अमीर लोगों और दुनिया में गरीबी में जीने और गरीबी में ही मर जाने वाले लोगों के बीच की खाई खतरनाक तरीके से गहरा गई है। नॉ प्रॉफिट ग्रुप ने सोमवार को को एक रिपोर्ट में कहा है कि इसे स्विटजरलैंड में हो रहे दावोस समिट (Davos Summit in Switzerland) में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Fact Check : तो क्या अब 100, 50 और पांच रुपये की होगी नोटबंदी! जानिए क्या है माजरा
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में मार्च 18 से दिसंबर 31 2020 तक अरबपतियों की संपत्तियों में 3.9 ट्रिलियन डॉलर (3.9 Trillion Dollars) का इजाफा हुआ है। इस अवधि में दुनिया के दस पहले अरबपतियों की संपत्ति में 540 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं,दूसरी और महामारी के बीच करोडो लोगों की नौकरी चली गई,रोजगार छूट गया,इस दौरान कम से कम 200 मिलियन से 500 मिलियन लोग गरीब हो गए।
रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के शुरू होने के बाद से ही दुनिया के दस सबसे अरबपतियों ने जितनी संपत्ति बनाई है,वो दुनिया में हर किसी को गरीबी से बचाने और सबको एक कोविड-19 वैक्सीन फ्री (Vaccine Free) में दे सकने जितनी है। ये रिपोर्ट अर्थव्यवस्थाओं के शोषण करने वाले सिस्टम,जिसमें असमानता और तानाशाही,जैसे पितसत्ता, संरचनात्मक नस्लभेद और वाइट सुप्रीमेसी यानी श्वेत नस्ल के वर्चस्व को ही बढावा मिलता है,की तीखी आलोचला करती है।