- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा (India-China Border) पर लद्दाख में दोनों देशों के बीच बना तनाव का माहौल लगातार गहराता जा रहा है। चार दशक से भी ज्यादा समय बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पिछले दिनों गोलीबारी की घटना हुई। जिसके बाद से अबतक भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर पिछले 20 दिनों में कम से कम तीन बार फायरिंग की घटना हो चुकी है। इस सब के बीच मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई है। ये बैठक बुधवार को शाम पांच बजे हो सकती है, जिसमें कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे।
इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रमुख रूप से शामिल होंगे। बता दें कि इस बैठक का आयोजन राजनाथ सिंह के द्वारा चीन के साथ विवाद पर लोकसभा में दिए गए बयान के बाद किया जा रहा है। वहीं, इस बैठाक के बारे में सरकारी सूत्रों का कहना है कि सरकार की ओर से संसद सत्र के आने वाले दिनों के प्लान की बात होगी। साथ ही विपक्ष के द्वारा उठाई जा रही आपत्तियों पर बात होगी। वहीं, जानकारों का यह भी कहना है कि बैठक के दौरान देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा LAC के मसले पर मंथन की मांग की जा सकती है।
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। विपक्षी दलों ने बैठक में शामिल होने के लिए फ्लोर के नेताओं को भेज रही है। इस बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि इस बैठक में कौन से मुद्दे उठाए जाएंगे, इसपर फैसला नहीं हुआ है। सरकार से उम्मीद की जा रही है कि वह प्रमुख विधेयकों को जल्द पारित कराने के लिए विपक्ष से मदद मांगेगी, लेकिन विपक्ष भारत-चीन सीमा स्थिति और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर बहस कराने की मांग लगातार कर रहा है।
- Advertisement -