Home » हमीरपुर •
हिमाचल » हमीरपुर में आतंकी अलर्ट, बॉर्डर एरिया में पुलिस की नाकाबंदी
हमीरपुर में आतंकी अलर्ट, बॉर्डर एरिया में पुलिस की नाकाबंदी
Update: Sunday, November 25, 2018 @ 12:38 PM
हमीरपुर। पंजाब के अमृतसर में आतंकी वारदात और दिल्ली में दो कुख्यात आतंकियों को देखे जाने के बाद हमीरपुर में भी अलर्ट जारी हो गया है। जिले के बॉर्डर एरिया में सतर्कता बढा दी गई है। वाहनों और लोगों की तलाशी ली जा रही है।
एएसपी बलवीर सिंह ने लोगों से कहीं पर भी संदिग्ध लोगों के दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। एएसपी ने बताया कि पुलिस भी अपने स्तर पर संदिग्धों की छानबीन कर रही है। लोगों को किसी अफवाह से डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होने बताया कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में जगह-जगह पर नाका लगाकर चैकिंग की जा रही है।