- Advertisement -
India-Pak relations: नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने भारत -पाक के रिश्तों में खटास का कारण पाकिस्तान को बताया है। उन्होंने कहा है कि भारत में हो रहे आतंकी हमलों के लिए पाक जिम्मेदार है। साथ ही यह भी कहा है, कि अगर भारत-पाक बॉर्डर पर यूं ही आतंकी हमले जारी रहे तो रिलेशन और भी खराब होंगे।
यूएस के नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर डेनियल कोट्स ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा है कि पाकिस्तान, आतंकियों पर लगाम कसने में नाकाम रहा है। वहीं भारत का धैर्य भी जवाब दे रहा है। पठानकोट हमले की जांच को लेकर भी पाक गंभीर नहीं है। इन सबके चलते दोनों देशों के संबंधों में खटास और भी बढ़ रही है। भारत-पाक के बीच तनाव की बड़ी वजह उड़ी हमला है। उधर, भारत मानता है कि पाक ही आतंकियों को सपोर्ट करता है।
ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि भारत-पाक से तभी बात करेगा जब पाक क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को सपोर्ट करना बंद कर दे। लाइन ऑफ कंट्रोल पर फायरिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव तभी दूर किया जा सकता है, जब दोनों के बीच नए सिरे से बातचीत हो। इसके लिए जरूरी है कि सीमा पार आतंकवाद में कमी लाई जाए।
- Advertisement -