- Advertisement -
नई दिल्ली। टेरर फंडिंग केस (Terror funding case) में मशरत समेत 3 अलगाववादी नेताओं को 10 दिन की NIA कस्टडी (Custody) में भेजा गया है। बताया गया कि एनआईए को अलगाववादी नेता मशरत आलम, शब्बीर शाह और आसिया अंद्राबी (Masarat Aalam, Shabbir Shah and Aasia Andrabi) से पूछताछ (Inquire) की इजाजत मिल गई है। मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में इन तीनों अलगाववादी नेताओं को पेश किया गया था। कोर्ट में सुनवाई के बाद टेरर फंडिंग केस में इनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। इन सभी को थोड़ी देर में NIA की टीम गिरफ्तार करेगी।
बता दें कि एनआईए घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं के मामले में तीनों आरोपियों को एक साथ बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए एनआईए ने तीनों आरोपियों की 15 दिनों की कस्टडी की मांग की थी। हालांकि एनआईए को कोर्ट से तीनों की 10 दिनों की कस्टडी ही मिल पाई है। एनआईए के वकील ने कोर्ट को बताया कि मशरत आलम घाटी में नाबालिग बच्चों को पत्थरबाजी करने की ट्रेनिंग देता था। मशरत की ही तरह आसिया अंद्राबी नाबालिग बच्चियों को बरगलाती थी और उन्हें सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करने की ट्रेनिंग दे थी। शब्बीर शाह इन दोनों को पैसे मुहैया कराता था। बताया जा रहा है कि एनआईए इनसे ये जानने का प्रयास करेगी कि टेरर फंडिंग का धन कहां से आता है।
- Advertisement -