- Advertisement -
terrorist attack: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर हुए हमले पर कड़ा रुख अपनाते हुए गृह मंत्रालय की बैठक हो रही है। कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर हुए हमले, कॉलेज की इमारत पर पाकिस्तानी झंडे लगाने और पत्थरबाजी की घटनाओं जैसे मुद्दों पर यह बैठक की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में घाटी के ताजा हालातों पर चर्चा हो रही है। इस हमले को सरकार गंभीरता से ले रही है क्योंकि कुछ वक्त बाद अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है। इस बैठक में गृहमंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद हैं। बैठक में घाटी के हालातों से निपटने के लिए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
आपको बता दें कि आज जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों ने एक बार फिर आर्मी कैंप को निशाना बनाया। इस हमले में तीन जवान शहीद हुए हैं, जबकि सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।आतंकियों ने फायरिंग करते हुए कैंप के अंदर घुसने की कोशिश की है। दोनों तरफ से फायरिंग अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले में सेना का एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शहीद हुआ है, जबकि 5 जवानों के घायल होने की खबर है। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर लाया गया है। जवानों का इलाज श्रीनगर आर्मी अस्पताल में किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि इस आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है। आतंकियों की संख्या 4 बताई जा रही है। बाकी बचे 2 आतंकियों की तलाश की जा रही है। मारे गए दोनों आतंकियों को सेना ने कैम्प से बाहर ही ढेर कर दिया था।आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर सुबह 5 बजे के करीब सेना के शिविर पर फिदायीन हमला किया। आतंकियों की संख्या कितनी है, इस पर संशय है। वहीं दूसरी ओर सेना ने कुपवाड़ा में आतंकी हमले वाली जगह को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया था। इसमें सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ की यूनिट पर यह हमला घात लगाकर किया गया था। करीब 300 की संख्या में नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।
- Advertisement -