- Advertisement -
श्रीनगर। आतंकवादियों ने श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में हमला कर दिया है, इस हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हुआ जबकि कई कर्मी घायल बताए जा रहे है। यह हमला उस समय हुआ जब पुलिस कर्मी आतंकी अबु हंजला सहित पांच आतंकियों का सेंट्रल जेल से उनका मेडिकल चेकअप करवाने के लिए अस्पताल लाए थे।
आतंकी वहां पहले से ही मौजूद थे। अपने साथी को छुड़ाने आए आतंकियों ने अस्पताल परिसर में ही पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया जबकि कई घायल है। फायरिंग के बीच अबु हंजला भागने में कामयाब हो गया। हमले के बाद सुरक्षा कर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। हंजुला पाक नागरिक है और उसे कुछ दिनों पहले ही कुलग्राम से गिरफ्तार किया गया था।
- Advertisement -