- Advertisement -
नई दिल्ली। पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जाता अपडेट के मुताबिक शोपियां (Shopian) में सेना के कैंप (Army camp) पर आतंकी हमला (Terrorist attack) हुआ है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। बताया गया कि नागबल इमामसाहिब में सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग भी हुई है।
वहीं LOC पर बढ़ रहे तनाव के बीच भारत के सैन्य अधिकारियों ने LoC का दौरा किया। इस दौरान आर्मी चीफ बिपिन रावत ने शनिवार को एलोसी पर अग्रिम चौकियों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। मिली जानकारी के मुताबिक जनरल बिपिन रावत, सेनाध्यक्ष (COAS) और लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह, आर्मी कमांडर, उत्तरी कमान ने LoC और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर वर्तमान स्थिति के मद्देनजर कोर ज़ोन में बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए व्हाइट नाइट कोर का दौरा किया।
- Advertisement -