- Advertisement -
नई दिल्ली। जैश के आतंकियों के खिलाफ जम्मू के सुंजवां में भारतीय सेना का अभियान अभी भी जारी है। आतंकियों द्वारा किए किए गए हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं इनमें दो जेसीओ, तीन जवान शामिल है। सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को ढेर किया है। इसके अलावा जवान के एक पारिवारिक सदस्य की भी मौत हुई है। हमले में 11 लोग घायल हैं, इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल है। सेना की ओर से फैमिली क्वार्टर के चारों ओर घेरेबंदी को मजबूत किया गया है। अभी भी दो आतंकवादियों के इन फैमिली क्वार्ट्स में छिपे होने की आशंका है।
सेना की सेना ओर से इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है। अभी तक मारे गए दो आतंकवादियों के शव भी बरामद कर लिए हैं। जाहिर है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैंट्री की 36 ब्रिगेड के कैंप में शनिवार सुबह आतंकी घुस गए थे। इन आतंकियों ने वहीं कैंप में मौजूद जवानों व उनके परिवारों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी सेना की वर्दी में आए थे। सेना की जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
- Advertisement -