-
Advertisement
लगातार तीसरे दिन भारतीय सेना पर आतंकियों का हमला, एक जवान घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी आतंकियों (Terrorists) ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। आज बड़गाम में आतंकियों ने भारतीय सेना पर ग्रेनेड हमला किया। इस दौरान सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन का एक जवान और चार स्थानीय नागरिक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि जवान के घायल होने की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: J&K के हंदवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद का देहरा से था नाता, योल में ससुराल
गौर हो कि इससे पहले सोमवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। हमले में चार जवान घायल भी हुए हैं। कार सवार दहशतगर्दों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की थी । सीआरपीएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई से दहशतगर्द मौके से भाग निकले। इस हमले की जिम्मेदारी द रिजिंटेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। उससे पहले रविवार को उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा (Handwara) में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। चंज मोहल्ला इलाके में हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकी भी मारे गए थे।