- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकी सामान्य हालत को खराब करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में रविवार को भी आतंकियों ने अपनी इस हरकत को अंजाम देने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) पर ग्रेनेड (Grenade) से हमला किया। ऐसा करने के बाद आतंकी फरार हो गए। इस घटना में 6 सीआरपीएफ के जवान घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।
जैसे ही आतंकियों ने हमला किया सुरक्षाबलों (Secuirty Forces) ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी। सुरक्षाबलों की जगह-जगह तैनाती कर दी गई है साथ ही हर व्यक्ति पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीमों ने भी आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
- Advertisement -