- Advertisement -
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को एक बस पर किए गए आतंकी हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जम्मू शहर में चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा 4 बजे आतंकवादियों ने सीआईएसएफ जवानों की एक बस पर हमला किया।सीआईएसएफ के जवानों ने हमले का प्रभावी ढंग से जवाब दिया और आतंकवादियों को भागने के लिए मजबूर कर दिया।सूत्रों ने कहा, “हमले में एक सीआईएसएफ एएसआई शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए।
जम्मू शहर के सुंजवान इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे एक अन्य अभियान में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया और 3 घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुंजवान में जलालाबाद क्षेत्र को घेर लिया है। मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 24 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी का जम्मू का दौरा करने का कार्यक्रम है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को लगातार ऐसी सूचना मिल रही थी कि आतंकी जम्मू में अपनी नापाक हरकत को अंजाम देने की फिराक में हैं। फिलहाल खतरा टल गया है। दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों फिदायीन हमले की फिराक में थे। आतंकियों के कब्जे से दो एके 47 राइफल, सेटेलाइट फोन और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
–आईएएनएस
- Advertisement -