- Advertisement -
पहला हमला राजधानी श्रीनगर के रुमीगेट इलाके के पास हुआ, जहां कुछ आतंकियों ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उससे उसकी राइफल छीन ली। दूसरा हमला शाम शहर के छाताबल इलाके में हुआ। इस हमले में 2 स्थानीय नागरिकों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि शोपियां के जामानगरी इलाके में आतंकियों ने सेना की एक पट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की है, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इनकी घेराबंदी कर ली है। सेना की इस घेराबंदी के बाद से ही इस इलाके में मुठभेड़ जारी है, जिसे देखते हुए एसओजी और सीआरपीएफ के तमाम जवानों को भी यहां सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
- Advertisement -