- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होने बाद बावजूद आतंकी (Terrorists) इसमें सेंध लगाकर अपनी नापाक हरकतों को कामयाब करने में जुटे हुए हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक कुलगाम में आतंकवादियों ने मंगलवार को राज्य से बाहर के 5 प्रवासी मजदूरों (5 migrant laborers) को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। वहीं आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में एक मजदूर जख्मी भी हुआ है। जिसे इलाज के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी होते ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों ने इस कायराना हमले को उस दिन अंजाम दिया, जिस दिन यूरोपीय सांसदों का एक 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद यहां आतंकियों द्वारा मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
- Advertisement -