- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव (DDC election) के तीसरे चरण की वोटिंग हुई। आज 33 सीटों पर वोट डाले गए जिसमें कश्मीर घाटी की 16 और जम्मू क्षेत्र की 17 सीटें शामिल हैं। इसी बीच अनंतनाग में एक उम्मीदवार पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें वह घायल हो गया। ‘अपनी पार्टी’ के उम्मीदवार अनीस उल इस्लाम को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आज दोपहर अनीस-उल-इस्लाम गनी पर आतंकवादियों (Terrorists) ने गोली चलाई। गनी को अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी आनी बाकी है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस्लाम हाल ही में ‘अपनी पार्टी’ में शामिल हुए थे और सगाम कोकरनाग से चुनाव लड़ रहे थे। यह हमला शुक्रवार को उस समय हुआ जब जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के तीसरे चरण का चुनाव चल रहा है। गौरतलब है कि 28 नवंबर से शुरू हुई यह चुनाव प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी। कुल आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे, जबकि 22 दिसंबर को मतगणना होगी।
- Advertisement -