-
Advertisement
#Teslaquila: टेस्ला ने लॉन्च की 18,500 में टकीला की बोतल, कुछ ही घंटों में सारी बिकीं
नई दिल्ली। दो साल के इन्तजार के बाद आखिरकार दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने अब लिकर सेगमेंट में भी कदम रख दिया है। अरबपति उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला ने टकीला का ब्रैंड ‘टेस्लाकीला’ (Teslaquila) पेश किया जिसकी कीमत $250 (18,500 रुपए प्रति बोतल) है। मस्क ने टेस्ला की टकीला ब्रैंड का ज़िक्र पहली बार 2018 में करते हुए अप्रैल फूल जोक में इसे ‘टेस्लाकीला’ बताया था। जिसके बाद से हर कोई इसके लॉन्च का इंतजार कर रहा था। वहीं, ‘टेस्लाकीला’ के लॉन्च होने के कुछ घंटों में ही टेस्ला की वेबसाइट से सारी बोतलें बिक गईं। कंपनी द्वारा इसकी बिक्री को प्रति खरीदार केवल दो बोतलों तक सीमित रखा गया था।
पहले लोगों ने समझा था मज़ाक
Visual approximation pic.twitter.com/sMn3Pv476Y
— Elon Musk (@elonmusk) October 12, 2018
मस्क ने साल 2018 में अप्रैल फूल के दिन ‘टेस्लाकिला’ के विचार को ट्वीट किया था, उस वक्त मस्क के फॉलोवर्स ने इस ट्वीट को बस एक मजाक समझा था लेकिन मस्क इस बात को लेकर सीरियस थे। बता दें कि मस्क ने बाद में टकीला बॉटल्स की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी जिन्हें देखने के बाद उनके फॉलोवर्स ने इन्हें बेचना शुरू करने के लिए कहा। मस्क ने इसके बाद बताया कि उनकी कंपनी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, यहां तक कि ‘टेस्लाकिला’ ट्रेडमार्क आवेदन भी प्रस्तुत किया है, और उसी साल मेक्सिको के टकीला उत्पादकों ने मस्क के ट्रेडमार्क का फायदा लिया।
यह भी पढ़ें: लग्जरी कार से आए ‘नेता जी’ ने भगवान के नाम पर ठग लिए 10 पेटी सेब; जानें पूरा मामला
टेस्ला की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टेस्ला टकीला अमेरिका के कुछ चुनिंदा राज्यों में ही उपलब्ध होगा। इसमें न्यू यॉर्क, कैलिफोर्निया और वॉशिंगटन का भी नाम शामिल है। बीते कुछ समय में एलन मस्क कई ऐसे आइटम्स में निवेश किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। टेस्ला टकीला के अलावा मस्क ने चटख लाल रंग के मिनी जिम शॉर्ट्स को भी पेश किया था, जिसकी कीमत 69.420 डॉलर तय की गई थी।