- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में रविवार को टेट की परीक्षा करवाई गई। इस परीक्षा में 14 हजार अभार्थी बैठे। टीजीटी नॉन मेडिकल की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) और भाषा अध्यापक की लिखित परीक्षा दो सत्रों में हुई। सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक टीजीटी नॉन मेडिकल टेट की परीक्षा हुई जबकि शाम के सत्र दो बजे से साढ़े चार बजे तक एलटी की परीक्षा ली गई। इन परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए बोर्ड ने पुख्ता प्रबंध किए थे। नॉन मेडिकल टेट परीक्षा के लिए प्रदेश में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जबकि भाषा अध्यापक की लिखित परीक्षा 39 परीक्षा केंद्रोपर ली गई।
शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की लोक संपर्क अधिकारी अंजू शर्मा के अनुसार परीक्षार्थियों के मोबाइल, पर्स, बैग परीक्षा केंद्र के बाहर रखवा लिए गए थे। परीक्षा केंद्र में सिर्फ बॉल पेन और क्लिप बोर्ड ही ले जाने की अनुमति दी थी। इस दौरान शिक्षा बोर्ड ने नकल के मामलों को रोकने के लिए एक निरीक्षण कमेटी का भी गठन किया था। हालांकि कहीं से भी कोई नकल का मामला सामने नहीं आया है। शिक्षा बोर्ड के कोऑर्डिनेटर संजय कुमार ने बताया कि 2 नवंबर को जोगिंद्रनगर की राजकीय बाल और आदर्श कन्या पाठशाला में टीजीटी आर्ट्स विषयों की परीक्षा भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।
- Advertisement -