- Advertisement -
धर्मशाला। टैट पंजाबी और टैट उर्दू की परीक्षा 17 नवंबर को होगी। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org से डाउनलोड करें। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टैट के आठ विषयों में से दो विषयों की परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की जा रही है। टैट पंजाबी की परीक्षा दस बजे से साढ़े बारह बजे व टैट उर्दू की परीक्षा दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। यह परीक्षाएं एक ही परीक्षा केंद्र में संचालित की जाएंगी, जोकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या धर्मशाला है। अभ्यर्थी उपरोक्त लिखित परीक्षाओं के लिए अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए गए लिंक TET November 2019 पर जाकर Application No. व Date of Birth डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बोर्ड कार्यालय द्वारा अनुक्रमांक पत्र अलग से डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा केंद्र व अनुक्रमांक संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -