-
Advertisement
Himachal: टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल टेट परीक्षा तिथि में बदलाव
TGT Arts And TGT Medical TET: धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल टेट परीक्षा (TGT Arts TGT Medical TET Exam) की तिथि में बदलाव किया गया है। अब दोनों ही विषयों की टैट परीक्षा 13 जुलाई को होगी। इससे पहले ये परीक्षाएं 30 जून को होनी थीं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली एचएएस परीक्षा तिथि के चलते ये बदलाव किया गया है।
दरअसल, 30 जून को HP एचएएस की परीक्षा (HAS exam) भी निर्धारित हैं, ऐसे में कई अभ्यर्थियों को दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होना था, लेकिन एक ही तारीख के चलते ऐसा संभव नहीं हो रहा था। इसलिए परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया गया है। HPBOSE के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) और अन्य विषयों की टैट परीक्षाएं पहले निर्धारित तिथियों के मुताबिक ही होंगी। आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 8 मई से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 28 मई है। वहीं, 29 मई से 31 मई तक लेट फीस 300 रु. के साथ अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कोई भी अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएगा। जेबीटी और शास्त्री टेट 22 जून को होगा। टीजीटी नॉन मेडिकल और भाषा अध्यापक परीक्षा 23 जून को होगी। पंजाबी टेट 2 जुलाई को और उर्दू टेट भी 2 जुलाई को शाम के सत्र में होगा।
यह भी पढ़े:CBSE 12वीं कक्षा के नतीजे जारी, 87.98 फीसदी छात्र हुए पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट
परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड (Admit Card) बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड/प्रिंट कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाक द्वारा अलग से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवार को एक ही विषय के लिए केवल एक आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति है। एक ही विषय के लिए एक अभ्यर्थी के एकाधिक आवेदन अस्वीकार किए जा सकते हैं। एग्जाम फीस जनरल और सब कैनेगरी के लिए 800रु. और एससी, एसटी, ओबीसी, पीएचएच के लिए 500 रु. रहेगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 01892-242192 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।