- Advertisement -
मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी (International Shivaratri Festival Mandi) की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में थाईलैंड (Thailand) से आए दल ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रगुग्ध कर दिया। पांचवी सांस्कृतिक संध्या में वन एवं परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
हैंड परफॉरमेंस देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रस्तुति को कलाकारों ने बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया और दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।वहीं, पांचवी संध्या में पंजाबी गायक करण ओजला ने बतौर स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने रात साढ़े 8 बजे मंच संभाला और 10 बजे तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। युवा पीढ़ी में करण ओजला को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। वहीं इससे पहले प्रदेश के अन्य स्थानों से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया।
- Advertisement -