- Advertisement -
कुल्लू। किंग ऑफ नाटी ठाकुर दास राठी अब रूठों को मनाएंगे। राठी का नया गीत लंबे समय के बाद रिलीज होने जा रहा है। यह गीत राठी ने खासकर रूठों को मनाने के लिए तैयार किया है। किसी की प्रेमिका यदि रुठ जाती है तो इस गीत के माध्यम से वह सब समझ जाएगी कि दुनिया कितनी छोटी है और व्यक्ति का जीवन कितना अमूल्य है, जीवन जीना है तो खुशी खुशी हंसते खेलते हुए जीना है। क्योंकि जीवन अनमोल है और समय बेहद कीमती।
जीवन के इस कीमती समय को यदि ऐसे ही रूठते मनाने में ब्यतीत किया तो जीवन में खुशियों के बजाय दुःख रहेंगे। इसलिए जीवन को सुखमय ढंग से जीना है। यह गीत सिर्फ प्रेमिका को मनाने के लिए ही नहीं, बल्कि अपने दोस्त या अन्य को मनाने के काम भी आएगा। गौर रहे कि ठाकुर दास राठी प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकार है और उन्हें किंग ऑफ नाटी का खिताब मिल चुका है। इससे पहले राठी के अनेकों गीत प्रदेश में तहलका मचा चुके हैं।
- Advertisement -